श्रृंखला शुरू होने से पहले ही भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के टिकट हुए हाउसफुल!

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 31-08-2025
Tickets for India-Australia match are housefull even before the series starts!
Tickets for India-Australia match are housefull even before the series starts!

 

नई दिल्ली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी वनडे और टी20 श्रृंखला को शुरू होने में अभी लगभग दो महीने बाकी हैं, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस सीरीज़ को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हालात ऐसे हैं कि सभी मैचों के टिकट पहले ही पूरी तरह से बिक चुके हैं

विशेष रूप से भारतीय प्रशंसकों के लिए आरक्षित 'इंडियन फैन ज़ोन' के टिकट भी अब उपलब्ध नहीं हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, वनडे और टी20 मिलाकर कुल आठ मैचों के लिए कोई भी टिकट अब शेष नहीं है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक (इवेंट्स एंड ऑपरेशंस) जोएल मॉरिसन ने कहा, “हम फैंस के जोश और प्रतिक्रिया से बेहद उत्साहित हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया जैसी हाई-वोल्टेज सीरीज़ को लेकर दुनिया भर में क्रेज है और इस बार भी वही नज़ारा देखने को मिल रहा है। टिकटों की बिक्री इस बात का प्रमाण है कि यह मुकाबला कितना रोमांचक होने वाला है।”

उन्होंने आगे कहा, “दुनिया की दो सबसे बेहतरीन टीमें जब एक-दूसरे के आमने-सामने हों, तो माहौल अपने आप ही शानदार हो जाता है। हम एक विश्वस्तरीय क्रिकेट सीरीज़ की उम्मीद कर रहे हैं।”

 मैचों का कार्यक्रम:

  • पहला वनडे: 19 अक्टूबर – पर्थ

  • दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर – एडिलेड ओवल

  • तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर – सिडनी

इसके बाद दोनों टीमों के बीच पाँच टी20 मुकाबले खेले जाएँगे:

  • पहला टी20: 29 अक्टूबर – कैनबरा

  • दूसरा टी20: 31 अक्टूबर – मेलबर्न

  • तीसरा टी20: 2 नवंबर – होबार्ट

  • चौथा टी20: 6 नवंबर – गोल्ड कोस्ट

  • पाँचवाँ टी20: 8 नवंबर – ब्रिस्बेन

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हमेशा से क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक भव्य खेल उत्सव रही है। ऐसे में टिकटों का इतनी जल्दी बिक जाना कोई हैरानी की बात नहीं, बल्कि इस सीरीज़ की लोकप्रियता और रोमांच की झलक है।