फाइनल में हारी सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी, ग्रैंड स्लैम से विजयी विदाई का सपना टूटा

Story by   | Published by  onikamaheshwari • 1 Months ago
फाइनल में हारी सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी, ग्रैंड स्लैम से विजयी विदाई का सपना टूटा
फाइनल में हारी सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी, ग्रैंड स्लैम से विजयी विदाई का सपना टूटा

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
सानिया मिर्जा को अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम में हार का सामना करना पड़ा है. मिश्रित युगल के फाइनल में सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी 6-7, 6-2 के अंतर से हार गई. सानिया ने पहले ही एलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा.
 
 
 
मैच खत्म होने के बाद रोहन बोपन्ना ने माइक संभालते हुए सानिया मिर्जा की तारीफ की. उन्होंने बताया कि किस तरह सानिया ने अपने खेल से ढेरों युवाओं को प्रेरित किया. इस दौरान जब कैमरा सानिया की ओर मूव करता है तो उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे. इसके बाद जब सानिया ने खुद माइक संभाला तो वह बोल नहीं पा रही थीं. लगातार उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे.
 
उन्होंने खुद को संभालते हुए कुछ बोलना चाहा, लेकिन नहीं बोल सकीं. इसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट के बाद उन्होंने सबसे पहले विपक्षी ब्राजीलियन जोड़ी को जीत की बधाई दी.
 
इसके बाद वह महिला युगल में दूसरे दौर में ही हारकर बाहर हो गईं थीं और मिश्रित युगल में फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही सानिया का विजयी विदाई लेने का सपना टूट गया.
ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिश्रित युगल के फाइनल में ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी ने सानिया और रोहन को 6-7, 2-6 के अंतर से हराया.