शुभमन गिल के विजय हजारे ट्रॉफी मैच के लिए आम जनता को अनुमति नहीं

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-01-2026
Public not allowed for Shubman Gill's Vijay Hazare Trophy match
Public not allowed for Shubman Gill's Vijay Hazare Trophy match

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के अपने दोनों मैच ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (सीओई) में दर्शकों के बिना खेला था, उसी तरह शनिवार को जयपुरिया कॉलेज के मैदान पर सिक्किम के खिलाफ पंजाब के लिए भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल के मैच के दौरान भी दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी।
 
बीसीसीआई के निर्देशानुसार भारतीय कप्तान और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह तीन और छह जनवरी को सिक्किम और गोवा के खिलाफ पंजाब के अगले दो विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलेंगे।
 
गोवा के खिलाफ मैच केएल सैनी स्टेडियम में होगा जबकि सिक्किम के खिलाफ स्थानीय कॉलेज के मैदान पर होने वाला मैच सुरक्षा कारणों और दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं होने के कारण दर्शकों के बिना खेला जायेगा।
 
बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘छात्रों और कर्मचारियों को परिसर के अंदर आने की अनुमति है, लेकिन निजी बाउंसरों सहित पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। कॉलेज परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैच का कार्यक्रम बहुत पहले ही तय कर लिया गया था। रोहित शर्मा की वजह प्रशंसकों में उत्साह को देखते हुए, मुंबई का मैच अनंतम स्टेडियम से सवाई मान सिंह स्टेडियम में स्थानांतरित करना पड़ा था।’’