महाराष्ट्र अंडर-19 महिला टीम बनी बीसीसीआई विमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी 2025-26 की चैंपियन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 02-01-2026
The Maharashtra Under-19 women's team became the champions of the BCCI Women's Under-19 One Day Trophy 2025-26.
The Maharashtra Under-19 women's team became the champions of the BCCI Women's Under-19 One Day Trophy 2025-26.

 

पुणे,

महाराष्ट्र की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीसीसीआई विमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी 2025-26 का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र ने गुजरात को सात विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। यह खिताबी मुकाबला पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, गहुंजे में खेला गया।

फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात अंडर-19 महिला टीम ने 50 ओवर में 223 रनों का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। गुजरात की ओर से दिया वर्धनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए, जबकि चार्ली सोलंकी ने 56 रनों की अहम पारी खेली। महाराष्ट्र की गेंदबाजी बेहद अनुशासित रही। प्रेरणा सावंत ने निर्णायक स्पेल डालते हुए तीन अहम विकेट चटकाए, वहीं ग्रिशा कटारिया ने चार विकेट लेकर गुजरात की बल्लेबाजी पर लगातार दबाव बनाए रखा।

224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र अंडर-19 महिला टीम ने परिपक्वता और आत्मविश्वास का बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम ने 39.4 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर 226 रन बना लिए और खिताब पर कब्जा जमा लिया। जीत की नींव जिया सिंह ने रखी, जिन्होंने 57 रनों की संयमित पारी खेली। अक्षया जाधव 54 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि भाविका अहिरे ने तेजतर्रार अंदाज में नाबाद 46 रन बनाकर टीम को यादगार जीत दिलाई।

महाराष्ट्र क्रिकेट के लिए यह जीत बेहद खास मानी जा रही है। टीम की इस उपलब्धि पर महाराष्ट्र क्रिकेट से जुड़े कई दिग्गजों ने बधाई दी। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ से जुड़े नेता रोहित पवार ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि पूरे टूर्नामेंट में शानदार टीमवर्क के दम पर यह खिताब जीता गया है। उन्होंने कहा कि सीनियर महिला टीम के बाद अब अंडर-19 महिला टीम का राष्ट्रीय खिताब जीतना राज्य के लिए गर्व की बात है और यह दर्शाता है कि महाराष्ट्र में महिला क्रिकेट स्वर्णिम दौर से गुजर रहा है।

यह खिताब महाराष्ट्र की युवा क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा बनेगा और आने वाले वर्षों में राज्य से और भी बेहतरीन महिला क्रिकेटरों के उभरने की उम्मीद को मजबूत करेगा।