अबू धाबी
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों का पूरा इस्तेमाल कर टीम इंडिया को एशिया कप ग्रुप लीग के आखिरी मैच में शुक्रवार को ओमान पर 21 रन से जीत दिलाई। यह भारतीय टीम की लगातार तीसरी जीत रही। अब 48 घंटे से भी कम समय में भारत दुबई में सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा।
भारतीय कप्तान ने इस मैच में अनोखा कदम उठाते हुए खुद को बल्लेबाजी क्रम में 11वें नंबर पर धकेला और अपने सभी साथियों को क्रीज पर मौका दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 188 रन बनाए। उपकप्तान शुभमन गिल जल्दी आउट हुए, लेकिन संजू सैमसन (45 गेंद में 56 रन, 3 चौके, 3 छक्के) ने मौके का फायदा उठाया। पिच धीमी थी, लेकिन सैमसन की यह पारी आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही।
सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर धमाकेदार शुरुआत दी और 15 गेंद पर 38 रन बनाए। यह उनका लगातार तीसरा 30+ स्कोर रहा। तिलक वर्मा (18 गेंद पर 29 रन) और अक्षर पटेल (13 गेंद पर 26 रन) ने भी योगदान दिया। अंत में हर्षित राणा ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए नाबाद 13 रन बनाए।
जवाब में ओमान ने 20 ओवर में चार विकेट पर 167 रन बनाए। कप्तान जतिंदर सिंह (32), आमिर कलीम (46 गेंद पर 64) और हम्माद मिर्ज़ा (34 गेंद पर 51) ने संघर्ष किया, लेकिन भारत की जीत छीन नहीं पाए।
भारतीय गेंदबाजी आक्रमण जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती के बिना खेल रहा था। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार ने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। हर्षित राणा (1/25), अर्शदीप सिंह (1/37) और कुलदीप यादव (1/23) ने विकेट झटके।
सूर्यकुमार ने इस मुकाबले से यह समझ लिया कि टूर्नामेंट के अंतिम पड़ाव पर किससे क्या उम्मीद रखी जा सकती है। सैमसन को लंबे समय बाद रन मिले, हालांकि उनकी बल्लेबाजी क्रम को लेकर स्थिति अभी तय नहीं है।
हार्दिक पंड्या दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हुए, लेकिन मध्यक्रम को पर्याप्त अभ्यास मिल गया। गिल की फॉर्म चिंता का विषय है, पर टीम प्रबंधन चाहेगा कि पाकिस्तान जैसे अहम मैच से पहले उनके बल्ले से रन निकलें।
भारत ने इस ‘औपचारिक मैच’ में जीत दर्ज कर सुपर-4 की ओर कदम बढ़ाया और अब नजरें हाई-वोल्टेज भारत-पाकिस्तान भिड़ंत पर टिकी हैं।