शुभमन गिल ने रोहित शर्मा का किया बचाव, बोले- वह शानदार फॉर्म में हैं

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 19-01-2026
Shubman Gill defended Rohit Sharma, saying he is in excellent form.
Shubman Gill defended Rohit Sharma, saying he is in excellent form.

 

इंदौर

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में खराब प्रदर्शन के बाद अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा का समर्थन किया है। भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में न्यूजीलैंड के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा, जिसमें इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया निर्णायक मुकाबला भी शामिल रहा। इस हार के साथ न्यूजीलैंड ने भारत की धरती पर अपनी पहली वनडे सीरीज़ जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।

तीसरे वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वह 13 गेंदों में केवल 11 रन ही बना सके, जिसमें दो चौके शामिल थे। पूरी सीरीज़ में रोहित तीन पारियों में कुल 61 रन ही बना पाए और उनका औसत 20.33 रहा। वह इस सीरीज़ में एक भी अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा का बचाव करते हुए कहा कि वह लगातार अच्छे फॉर्म में हैं, लेकिन इस सीरीज़ में अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। गिल ने कहा, “मुझे लगता है कि रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं, चाहे वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ हो या दक्षिण अफ्रीका दौरा। एक बल्लेबाज़ के तौर पर हर बार शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल पाना संभव नहीं होता। इस सीरीज़ में भी रोहित को शुरुआत मिली, लेकिन वह उसे शतक या बड़ी पारी में नहीं बदल सके। फिर भी यही वह चीज़ है, जिसकी हर बल्लेबाज़ कोशिश करता है।”

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। डैरिल मिचेल ने सीरीज़ का लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए 131 गेंदों में 137 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 88 गेंदों में 106 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें नौ चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने अंत में 18 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह (3/63) और हर्षित राणा (3/84) ने तीन-तीन विकेट लिए।

338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से विराट कोहली ने अकेले संघर्ष करते हुए 108 गेंदों में 124 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने हर्षित राणा के साथ 99 रन की साझेदारी की, जिन्होंने अपना पहला वनडे अर्धशतक लगाते हुए 43 गेंदों में 52 रन बनाए। नितीश कुमार रेड्डी ने भी 57 गेंदों में 53 रन की उपयोगी पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम 46 ओवर में 296 रन पर सिमट गई और मैच 41 रन से हार गई।

न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाज़ी में क्रिस्टियन क्लार्क (3/54) और ज़ैकरी फॉल्क्स (3/77) सबसे सफल रहे, जबकि जेडन लेनॉक्स ने 2/42 की किफायती गेंदबाज़ी की। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने न सिर्फ सीरीज़ जीती, बल्कि भारतीय सरज़मीं पर एक नया इतिहास भी कायम किया।