साइ ने सहायक कोच के 323 पदों के लिए आवेदन मंगाए

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-01-2026
SAI invites applications for 323 assistant coach posts
SAI invites applications for 323 assistant coach posts

 

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली


 
भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने अपने उत्कृष्टता केंद्रों (सीओई) और अन्य प्रशिक्षण स्थलों में सहायक कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं।

साइ ने 26 खेलों में सहायक कोच के 323 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिनमें से 33 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इन खेलों में निशानेबाजी, एथलेटिक्स, तैराकी और कुश्ती भी शामिल हैं।

साइ ने कहा कि इन सहायक कोच की भारत भर में फैले उसके विभिन्न क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों और प्रशिक्षण केंद्रों में तैनाती की जाएगी।

संस्था ने अपनी नवीनतम अधिसूचना में कहा है, ‘‘भर्ती दो चरणों वाली प्रक्रिया में पूरी की जाएगी। इनमें कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा यानि कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) और कोचिंग योग्यता परीक्षा (सीएटी) शामिल हैं।’’

इसमें आगे कहा गया है, ‘‘भर्ती पद्धति में कोचिंग योग्यता परीक्षा के लिए 60 प्रतिशत अंक और कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए 40 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं।’’

एथलेटिक्स और निशानेबाजी में 28-28 पद रिक्त पड़े हैं जबकि तैराकी में 26 पद भरे जाएंगे। कुश्ती के लिए 22 कोच की नियुक्ति की जाएगी।

मुक्केबाजी में 19 सहायक कोच की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा भारोत्तोलन, तीरंदाजी, बैडमिंटन और टेबल टेनिस आदि खेलों में भी पद भरे जाएंगे।

ऑनलाइन परीक्षा दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, भोपाल, गांधीनगर, मुंबई, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी और इम्फाल में आयोजित की जाएगी।