लिन चुन यी और आन से यंग बने इंडिया ओपन चैंपियन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-01-2026
Lin Chun Yi and An Se Young crowned India Open champions
Lin Chun Yi and An Se Young crowned India Open champions

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
चीनी ताइपे के लिन चुन यी ने रविवार को यहां 950,000 अमेरिकी डॉलर इनामी इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल में अपना पहला सुपर 750 खिताब जीता, जबकि दक्षिण कोरिया की विश्व नंबर एक खिलाड़ी आन से यंग ने महिला एकल का खिताब जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।
 
वर्तमान में विश्व में 12वीं रैंकिंग पर काबिज 26 वर्षीय लिन ने पिछले सप्ताह मलेशिया ओपन सुपर 1000 में शुरुआती दौर में बाहर होने के बाद शानदार वापसी करते हुए फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी को 21-10, 21-18 से हराकर पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया।
 
महिला एकल में शीर्ष वरीयता प्राप्त और मौजूदा चैंपियन आन से यंग ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखते हुए चीन की विश्व में नंबर दो खिलाड़ी वांग झियी को 21-13, 21-11 से हराकर सत्र का अपना दूसरा खिताब जीता।
 
युगल स्पर्धा में लियू शेंगशु और टैन निंग की चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 58 मिनट तक चले महिला युगल फाइनल में जापान की पांचवीं वरीयता प्राप्त युकी फुकुशिमा और सायका मात्सुमोतो पर 21-11, 21-18 से जीत हासिल करके खिताब अपने नाम किया।
 
पेरिस ओलंपिक के रजत पदक विजेता चीन के लियांग वेइकिंग और वांग चांग की जोड़ी ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पुरुष युगल फाइनल में जापान के हिरोकी मिडोरिकावा और क्योहेई यामाशिता की दुनिया की 22वें नंबर की जोड़ी को 17-21 25-23 21-16 से हरा दिया।