जोशना चिनप्पा ने किशोर स्टार अनाहत सिंह की जमकर सराहना की

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 19-12-2025
Joshna Chinappa highly praised teenage star Anahat Singh.
Joshna Chinappa highly praised teenage star Anahat Singh.

 

नई दिल्ली

भारतीय स्क्वैश की दिग्गज खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने उभरती हुई किशोर स्टार अनाहत सिंह की खुलकर तारीफ़ करते हुए कहा है कि उनमें एक शीर्ष स्तर की खिलाड़ी बनने के सभी गुण मौजूद हैं। जोशना ने यह भी कहा कि अगर स्क्वैश के 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में पदार्पण के दौरान अनाहत भारत के लिए पदक जीतती हैं, तो उन्हें बेहद खुशी होगी।

जोशना और 17 वर्षीय अनाहत सिंह हाल ही में उस भारतीय टीम का हिस्सा थीं, जिसने स्क्वैश वर्ल्ड कप में फाइनल में हांगकांग को हराकर भारत को पहला खिताब दिलाया।ओलंपिक्स डॉट कॉम से बातचीत में जोशना ने कहा कि अपने लंबे अंतरराष्ट्रीय अनुभव के आधार पर वह आसानी से पहचान सकती हैं कि कौन खिलाड़ी शीर्ष स्तर के लिए बना है।

उन्होंने कहा,“ऊँचे स्तर पर वर्षों खेलने के बाद यह समझ आ जाती है कि कौन वहाँ टिकेगा। अनाहत में संयम, आत्मविश्वास और मैच को नियंत्रित करने की अद्भुत क्षमता है।”दो बार की एशियाई चैंपियन और पूर्व विश्व नंबर-10 जोशना ने कहा कि वर्ल्ड कप में अनाहत ने एक अनुभवहीन लेकिन निडर भारतीय टीम में खास भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा,“वह पहले से ही विजेता की तरह सोचती है। यही बात उसे अलग बनाती है.” ।जोशना का मानना है कि अनाहत की मानसिक मजबूती, दबाव में शांत रहने की क्षमता और साहस उसकी सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती यात्रा की झलक भी अनाहत में देखी।गौरतलब है कि जोशना स्वयं 14 वर्ष की उम्र में भारत की सबसे युवा राष्ट्रीय चैंपियन बनी थीं।

जोशना ने यह भी स्वीकार किया कि इस साल वह अनाहत से तीन बार हार चुकी हैं, लेकिन इसे वह खेल में पीढ़ीगत बदलाव के रूप में देखती हैं।
“यही खेल की खूबसूरती है। अगली पीढ़ी को आगे आना ही होता है,” उन्होंने कहा।

39 वर्षीय जोशना चिनप्पा ने कहा कि यदि मौका मिला तो वह LA 2028 ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहेंगी, लेकिन फिलहाल उनका तत्काल लक्ष्य अगले साल जापान में होने वाले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना है।