जैस्मिन ने हीरो डब्ल्यूपीजीटी के नौवें चरण का खिताब जीता

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-07-2025
Jasmine wins 9th leg of Hero WPGT
Jasmine wins 9th leg of Hero WPGT

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

जैस्मिन शेखर ने शुक्रवार को यहां अंतिम दौर में चार अंडर 68 का शानदार कार्ड खेलकर हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के नौवें चरण का खिताब जीत लिया.

बैक नाइन में शानदार खेल से जैस्मिन इस सत्र की पांचवीं विजेता बनीं। उन्होंने पहले दो दौर में 67 और 68 के शानदार कार्ड से कुल नौ अंडर का स्कोर बनाया.
 
नेहा त्रिपाठी दो साल में अपना पहला खिताब जीतने की ओर बढ़ रही थीं और अंतिम दौर से पहले तीन शॉट की बढ़त बनाये थी लेकिन 12वें से 16वें होल में हुई परेशानी से जैस्मिन से तीन शॉट से पिछड़ गईं। नेहा का कुल स्कोर छह अंडर 210 था.
 
रिद्धिमा दिलावड़ी ने दिन का सर्वश्रेष्ठ पांच अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वह चार अंडर 212 के कुल स्कोर से तीसरे स्थान पर पहुंचने में कामयाब रही.
 
सहर अटवाल (69) तीन अंडर 213 के कुल स्कोर से चौथे स्थान पर रहीं. वाणी कपूर, अमनदीप द्राल और कीर्ति चौहान संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहीं. वाणी हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर बरकरार हैं जबकि अमनदीप दूसरे और स्नेहा सिंह तीसरे स्थान पर हैं.