इशान किशन की धमाकेदार पारी से SRH ने RCB को 42 रन से दी मात

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 24-05-2025
Ishan Kishan's explosive innings helped SRH beat RCB by 42 runs
Ishan Kishan's explosive innings helped SRH beat RCB by 42 runs

 

लखनऊ

इशान किशन की नाबाद 94 रन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शुक्रवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 42 रन से करारी शिकस्त दी। किशन भले ही शतक से छह रन दूर रह गए, लेकिन उनकी 48 गेंदों की विस्फोटक पारी (7 चौके, 5 छक्के) ने टीम को 231 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH का प्रदर्शन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 6 विकेट पर 231 रन बनाए. अभिषेक शर्मा (17 गेंद में 34), हेनरिच क्लासेन (13 गेंद में 24), ट्रेविस हेड (10 गेंद में 17), और अनिकेत वर्मा (9 गेंद में 26 रन) ने भी तेजी से रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. इशान किशन ने क्लासेन और अनिकेत के साथ मिलकर दो महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाईं—तीसरे विकेट के लिए 48 रन (27 गेंद) और चौथे विकेट के लिए 43 रन (17 गेंद).

RCB की गेंदबाजी

RCB की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने दो ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए. भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा और कृणाल पंड्या को एक-एक सफलता मिली.

RCB की बल्लेबाजी – अच्छी शुरुआत, फिर बिखराव

लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की शुरुआत शानदार रही. फिल सॉल्ट (32 गेंद, 62 रन, 4 चौके, 5 छक्के) और विराट कोहली (25 गेंद, 43 रन) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए सिर्फ सात ओवरों में 80 रन जोड़ दिए. लेकिन इसके बाद RCB का मध्यक्रम लड़खड़ा गया.

हर्ष दुबे ने कोहली को आउट कर बड़ा झटका दिया. इसके बाद मयंक अग्रवाल (11), रजत पाटीदार (18), और जितेश शर्मा (24) जल्दी पवेलियन लौट गए. टिम डेविड, कृणाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार भी दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके.

SRH की गेंदबाजी में कमिंस चमके

कप्तान पैट कमिंस ने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि ईशान मलिंगा ने दो विकेट लिए. जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे और नितीश रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया.

RCB की पारी 19.5 ओवर में 189 पर सिमटी

हालांकि सॉल्ट और कोहली की तेज शुरुआत ने उम्मीद जगाई थी, लेकिन बीच के ओवरों में विकेटों के पतझड़ ने RCB की रफ्तार थाम दी. 19वें ओवर में कमिंस ने दो अहम विकेट लेकर मुकाबले को पूरी तरह SRH के पक्ष में कर दिया. अंतिम ओवर में हर्षल पटेल ने यश दयाल को आउट कर मैच का समापन किया.

प्लेऑफ की स्थिति

यह SRH की 13 मैचों में पांचवीं जीत रही, लेकिन टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. वहीं RCB की यह चौथी हार रही, जिससे अब उनके लिए अंक तालिका में शीर्ष दो में पहुंचना मुश्किल हो गया है. फिलहाल RCB 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

संक्षिप्त स्कोर:

SRH: 231/6 (इशान किशन नाबाद 94, अभिषेक 34, क्लासेन 24)
RCB: 189 ऑल आउट (सॉल्ट 62, कोहली 43; कमिंस 3/28, मलिंगा 2/37)

जीत: सनराइजर्स हैदराबाद ने 42 रन से जीता.