भारत का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-01-2026
India won the toss and decided to bowl first
India won the toss and decided to bowl first

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
 
भारत ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर अर्शदीप सिंह को अंतिम एकादश में शामिल किया है। न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
 
तीन मैच की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है।न्यूजीलैंड के पास इस मैच को जीत इतिहास रचने का बड़ा मौका है। अक्टूबर 2024 में कीवी टीम ने भारत को घर पर टेस्ट सीरीज हराई थी। अब उनके पास पहली बार वनडे सीरीज जीतने का मौका है।
 
भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में किया ये बदलाव

भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिली है। वहीं, न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।