नयी दिल्ली
रोमानिया में आयोजित आईटीटीएफ विश्व युवा टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पदार्पण वर्ष में ही दो पदक—एक रजत और एक कांस्य—जीते।अंडर-19 लड़कों की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए चीनी ताइपे को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, हालांकि खिताबी मुकाबले में उन्हें मजबूत जापान से 0-3 से हार मिली और टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
फाइनल में अंकुर भट्टाचार्य, अभिनंद और प्रणुज ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन जापानी खिलाड़ियों रयूसेई कावाकामी, कजाकी योशियामा और तामितो वतानाबे ने निर्णायक जीत दर्ज की।
अंडर-15 लड़कियों की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया और जर्मनी को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। हालांकि यहां उन्हें दक्षिण कोरिया से 0-3 से हार मिली, लेकिन टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
अंडर-19 लड़कियों की स्पर्धा में भारत क्वार्टरफाइनल तक पहुंचा, जहां चीनी ताइपे ने हिंदुस्तानी खिलाड़ी की चुनौती 3-2 से रोक दी।भारत के लिए यह चैम्पियनशिप पदकताल में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने वाली साबित हुई।






.png)