भारत चार रन से हारा, इंग्लैंड महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 20-10-2025
India lose by four runs, England reach the semi-finals of the Women's World Cup
India lose by four runs, England reach the semi-finals of the Women's World Cup

 

इंदौर

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में चार रन से हार का सामना करना पड़ा। स्मृति मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा के अर्धशतक भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

यह भारत की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार रही। इससे पहले टीम दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार चुकी थी। इस हार के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है, जहां पहले से ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका अपनी जगह बना चुके हैं। भारत को अब सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए अपने बचे हुए दोनों मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे। अगला मुकाबला गुरुवार को न्यूजीलैंड से होगा।

इंग्लैंड ने रखा 289 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड ने कप्तान हीथर नाइट के शानदार शतक (91 गेंदों में 100+ रन) और एमी जोन्स के 56 रनों की मदद से आठ विकेट पर 288 रन बनाए। नाइट ने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का जड़ा और अपने करियर का तीसरा वनडे शतक पूरा किया। इस मैच के साथ ही उन्होंने अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला।

भारत के लिए दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर चार विकेट चटकाए और विश्व कप में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कप्तान हरमनप्रीत ने उन्हें 16वें ओवर में गेंदबाजी पर लगाया, और उन्होंने टैमी ब्यूमोंट को आउट कर अपना 150वां अंतरराष्ट्रीय विकेट भी पूरा किया।

दीप्ति ने इसके बाद एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब और एलिस कैप्सी के विकेट लेकर इंग्लैंड की रनगति पर ब्रेक लगाया। अंतिम ओवरों में स्नेह राणा के रनआउट थ्रो ने भी इंग्लैंड की पारी को झटका दिया, जिससे टीम अंतिम 10 ओवरों में पांच विकेट गंवा बैठी।

भारत की संघर्षपूर्ण पारी

289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत धीमी रही। 10वें ओवर तक सलामी बल्लेबाज़ प्रतिका रावल (6) और हरलीन देओल (24) आउट हो चुकी थीं। इसके बाद स्मृति मंधाना (88 रन, 94 गेंद, 8 चौके) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (70 रन, 70 गेंद, 10 चौके) ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 125 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

हरमनप्रीत को नटाली साइवर ब्रंट की गेंद पर लैम्ब ने शानदार कैच लेकर पवेलियन भेजा। मंधाना ने इसके बाद दीप्ति शर्मा (50 रन) के साथ 67 रनों की साझेदारी की, लेकिन वे भी लिन्से स्मिथ की गेंद पर आउट हो गईं।

दीप्ति ने संघर्ष जारी रखा, लेकिन अर्धशतक बनाने के तुरंत बाद वे भी आउट हो गईं। रिचा घोष भी ज्यादा देर टिक नहीं सकीं। अंतिम ओवर में भारत को 14 रनों की जरूरत थी, लेकिन स्नेह राणा (नाबाद 10) और अमनजोत कौर (नाबाद 18) लक्ष्य से टीम को पार नहीं ले जा सकीं।

अब करो या मरो की स्थिति

यह हार भारत के लिए खतरे की घंटी है। लगातार तीन हार के बाद टीम अब टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए भारत को अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे। बृहस्पतिवार को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा, जो निर्णायक साबित हो सकता है।

इस मुकाबले ने दिखा दिया कि भारतीय टीम में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन दबाव के क्षणों में उसे संयम और रणनीतिक समझ की ज़रूरत है। वहीं इंग्लैंड ने मुश्किल समय में संयम और अनुभव का अच्छा परिचय देते हुए जीत हासिल की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।