दुबई (यूएई)
दुबई कैपिटल्स ने अनुशासित गेंदबाज़ी का शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद एमआई एमिरेट्स के खिलाफ 7 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 सीज़न-4 के इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में जीत और हार का फैसला बेहद छोटे पलों ने किया।
पहले गेंदबाज़ी का फैसला करते हुए दुबई कैपिटल्स ने एमआई एमिरेट्स को 137/8 के स्कोर पर रोक दिया। इस दौरान मुहम्मद जवादुल्लाह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ 7 रन देकर 2 विकेट झटके और शुरुआती ओवरों में दबाव बनाया। एमआई एमिरेट्स की पारी को जॉनी बेयरस्टो के अर्धशतक ने संभाला, जबकि मुस्ताफिज़ुर रहमान ने अहम सहयोग दिया।
138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई कैपिटल्स की शुरुआत आत्मविश्वास से भरी रही और एक समय टीम मज़बूत स्थिति में नजर आ रही थी। हालांकि, मिडिल ओवर्स में मैच का रुख बदल गया। राशिद खान के निर्णायक स्पेल ने कैपिटल्स की रनचेज़ को रोक दिया, जिससे टीम अंतिम ओवर तक मुकाबले में बने रहने के बावजूद लक्ष्य से चूक गई।
मैच के बाद मुहम्मद जवादुल्लाह ने माना कि अहम समय पर विकेट गिरना टीम पर भारी पड़ा। उन्होंने कहा,\“एक वक्त हमें लग रहा था कि हम मैच को आसानी से खत्म कर लेंगे, लेकिन बीच के ओवर बेहद निर्णायक साबित हुए। उनके स्पिनर ने शानदार गेंदबाज़ी की, हम जल्दी-जल्दी विकेट गंवा बैठे और वहीं से मैच हमारे हाथ से निकल गया।”
जवादुल्लाह ने कहा कि कम स्कोर वाले मुकाबलों में हर ओवर और हर रन मायने रखता है।“ऐसे मैचों में छोटे-छोटे पल बड़ा फर्क पैदा करते हैं। आख़िरी ओवरों में हम ज़रूरी रन नहीं निकाल पाए और यही हार की वजह बनी।”
उन्होंने पिच और परिस्थितियों का भी ज़िक्र किया।“विकेट थोड़ी धीमी थी और गेंद रुककर आ रही थी, जिससे बल्लेबाज़ी मुश्किल हो गई। आज ओस भी नहीं थी, जिससे रन चेज़ करना और कठिन हो गया।”
हार के बावजूद जवादुल्लाह ने भरोसा जताया कि टीम वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी एकजुट हैं और अगले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे। दुबई कैपिटल्स अब अपना अगला मैच शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ खेलेगी।