टी20 विश्व कप के मैच भारत से श्रीलंका स्थानांतरित करवाएं, सरकारी सलाहकर आसिफ ने बीसीबी से कहा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 04-01-2026
Government advisor Asif tells BCB to move T20 World Cup matches from India to Sri Lanka
Government advisor Asif tells BCB to move T20 World Cup matches from India to Sri Lanka

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को उसके खेल मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि वह देश के टी20 विश्व कप के लीग मुकाबलों को भारत से श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग करे क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देशों पर मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद ‘खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं’ हैं।
 
शाहरुख खान के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर को बीसीसीआई के फरमान के बाद रिलीज कर दिया जिन्हें पिछले महीने अबुधाबी में हुई नीलामी में नौ करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा गया था।
 
बीसीबी अध्यक्ष और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने इस घटनाक्रम के बाद हुई आपात बोर्ड बैठक के बाद कोई भी सार्वजनिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
 
हालांकि सरकारी सलाहकार आसिफ नजरूल ने कहा कि उन्होंने बोर्ड को जय शाह की अगुवाई वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से बांग्लादेश के चार लीग मैच - तीन कोलकाता में और एक मुंबई में - श्रीलंका में स्थानांतरित करने के लिए कहने का निर्देश दिया है।
 
नजरूल ने अपने फेसबुक पेज पर बंगाली में लिखा, ‘‘खेल मंत्रालय के प्रभारी सलाहकार के तौर पर मैंने क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड को पूरे मामले को लिखित में देने और आईसीसी को समझाने का निर्देश दिया है।’