मुंबई
विश्व चैंपियन डी. गुकेश और भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी के शानदार प्रदर्शन से पीबीजी अलास्कन नाइट्स ने गुरुवार को ग्लोबल चेस लीग (GCL) में अपनी पहली जीत दर्ज की। अनिवार्य जीत वाले मुकाबले में अलास्कन नाइट्स ने अल्पाइन एसजी पाइपर्स को 12-8 से हराकर टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीदें जिंदा रखीं।
दिन के अन्य अहम मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स ने अपग्रेड मुंबई मास्टर्स को 9-5 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इस जीत के साथ किंग्स के 12 मैच अंक हो गए हैं और वे प्रतियोगिता के मध्य चरण में अकेले लीडर बन गए हैं।
अलास्कन नाइट्स के लिए यह जीत बेहद अहम थी, क्योंकि टीम अपने पहले चार मुकाबले हार चुकी थी और एक और हार से शीर्ष दो में जगह बनाने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जातीं। टॉस जीतकर सफेद मोहरों से खेलने उतरी नाइट्स को अर्जुन एरिगैसी ने दूसरे बोर्ड पर अनिश गिरी को हराकर शुरुआती बढ़त दिलाई।
हालांकि पाइपर्स की नीनो बात्सियाशविली और लियोन ल्यूक मेंडोंसा ने जीत दर्ज कर मुकाबले में दबाव वापस ला दिया। इसके बाद गुकेश ने शानदार वापसी करते हुए 39 चालों में फैबियानो कारुआना को मात दी। इसके अलावा लिनियर डोमिंगुएज़ ने आर. प्रज्ञानानंदा को हराया और कैटरीना लाग्नो ने होउ यीफान को पराजित कर टीम की जीत सुनिश्चित की।
गुकेश ने कहा कि यह जीत उनके लिए खास है और टीम को आगे बढ़ने का आत्मविश्वास देगी। वहीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए अर्जुन एरिगैसी ने कहा कि टीम के लिए यह सामूहिक प्रयास का नतीजा था।
इससे पहले, त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की ओर से अलीरेज़ा फिरूज़जा ने आइकन बोर्ड पर लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर टीम को बढ़त दिलाई। दिन के अंतिम मुकाबले में गंगेज ग्रैंडमास्टर्स ने फायर्स अमेरिकन गैम्बिट्स को 8-7 से हराकर तीसरे स्थान पर जगह बनाई।