गौतम गंभीर ने डेविड वॉर्नर को लताड़ा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-11-2021
गौतम गंभीर ने डेविड वॉर्नर को लताड़ा
गौतम गंभीर ने डेविड वॉर्नर को लताड़ा

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने टी 20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेल भावना की अनदेखी करने के लिए डेविड वार्नर पर निशाना साधा है.कल खेले गए सेमीफाइनल के दौरान जब वह ओवर कर रहे थे तो हफीज के हाथ से गेंद फिसल गई, जिसे अंपायर ने ‘नौ गेंद‘ करार दिया.

डेविड वार्नर ने अंपायर द्वारा ‘‘नो-बॉल‘‘ कहे जाने के बावजूद गेंद पर छक्का लगाया.पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर की इस हरकत पर चुप नहीं रह सके और वॉर्नर पर फट पड़े.

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर गौतम गंभीर ने गेम ऑफ थ्रोन्स के खिलाफ वार्नर के कदम को शर्मनाक बताते हुए हफीज की गेंद और डेविड के शॉट की तस्वीरें साझा कीं.गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में भारतीय स्पिनर अश्विन रवि को भी संबोधित किया और उनसे उनकी राय मांगी.

ध्यान रहे कि आईसीसी टी 20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एक बार फिर नॉकआउट चरण में हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.