नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अगले महीने होने वाली तीन गुणा तीन अखिल भारतीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह टूर्नामेंट 27 और 28 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से रिकॉर्ड 80 टीमें भाग लेंगी। इनमें 50 पुरुष और 30 महिला टीमें शामिल होंगी, जो खिताबी मुकाबले में अपना हुनर दिखाएँगी।
यह प्रतियोगिता पूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी और प्रसिद्ध खेल प्रशासक स्वर्गीय हरीश शर्मा की स्मृति में आयोजित की जा रही है, जिनका भारतीय बास्केटबॉल में योगदान अविस्मरणीय माना जाता है।
चैंपियनशिप का आयोजन दिल्ली बास्केटबॉल संघ (DBA) से संबद्ध पृथ्वी नाथ क्लब (PNC) द्वारा किया जा रहा है। वहीं, टूर्नामेंट की आधिकारिक मेजबानी भारतीय बास्केटबॉल महासंघ (BFI) के तत्वावधान में होगी।
आयोजकों के अनुसार, इस बार टीमों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक है, जिससे प्रतियोगिता में रोमांच और स्तर दोनों बढ़ने की उम्मीद है।
टूर्नामेंट के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 दिसंबर तय की गई है। आयोजकों ने देशभर के क्लबों, अकादमियों और स्वतंत्र टीमों से समय पर पंजीकरण कर भाग लेने की अपील की है।