मोहम्मद एमान कोली की कला से क्रिकेट के भगवान भी अचंभित

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 05-03-2021
मोहम्मद एमन कोली का वीडियो सचिन तेंडुलकर ने शेयर किया है
मोहम्मद एमन कोली का वीडियो सचिन तेंडुलकर ने शेयर किया है

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो ‘भगवान’ को भी हैरत में डाल सकती हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर भारत रत्न सचिन तेंडुलकर जब मुंबई के एक नौजवान मोहम्मद एमन कोली से मिले तो उनके भी आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा. असल में, कोली के नाम रूबिक्स क्यूब को रिकॉर्ड समय में सॉल्व करने का गिनीज रिकॉर्ड है. मास्टर ब्लास्टर और भी चकित रह गए जब कोली ने उनके सामने इस पहेली को बिना देखे ही सॉल्व कर दिया.

अपने सोसल मीडिया अकाउंट पर तेंडुलकर ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “इस नौजवान से कुछ वक्त पहले मिला और मैं अभी भी हैरत में हूं कि वह बिना देखे भी वह कारनामा कर रहा है जो हम देखकर भी नहीं कर सकते.”

इस वीडियो में तेंडुलकर उस क्यूब को खुद उलटपुलट करके कोली को देते हैं और वह बताते हैं कि आगे क्या होने वाला है.

सेल्फी मोड में कैमरे के सामने तेंडुलकर कहते हैं, “वैसे, वह गिनीज रिकॉर्डधारी हैं और भारतीय हैं. हमें उन पर गर्व है.” और इस दौरान उनके पीछे खड़े कोली क्यूब के पैटर्न को देखकर याद कर रहे होते हैं. इस वीडियो में क्लिप में दिखता है कि तेंडुलकर के हाथ से क्यूब लेने के बाद कोली क्यूब को अपने सिर के ऊपर ले जाते हैं और महज 17 सेकेंड में उसे हल कर देते हैं.

जाहिर है, हैरत में पड़े तेंडुलकर को भरोसा नहीं होता. वीडियों में वह कहते हैं, “हैरतअंगेज, पूरी तरह अविश्वसनीय.” वीडियो खत्म के पहले तेंडुलकर कहते हैं, “अब इनकी अगली चुनौती मुझे सिखाने की है.”

 

जाहिर है, इस वीडियो को ताबड़तोड़ व्यूज मिले हैं. इंस्टाग्राम पर इसे करीब 30 लाख और फेसबुक पर करीब 16 लाख बार देखा गया है.

असल में, कोली ने दिसंबर 2019 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में पैरों का इस्तेमाल करते हुए रोटेटिंग पजल क्यूब को हल करने के लिए अपना नाम दर्ज कराया था. उन्होंने 3 गुना 3 गुना 3 के मानक पजल क्यूब को मुंबई में महज 15.56 सेकेंड में हल कर दिया था.

पर यह उनका एकमात्र रिकॉर्ड नहीं है. पैरों से पजल सॉल्व करने के मामले में एक घंटे में सर्वाधिक बार क्यूब को हल करने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. 21 फरवीर, 2020 को उन्होंने एक घंटे में 110 बार हल किया था.

पर उनके रिकॉर्ड ने कीर्तिमानों के पहाड़ पर खड़े रिकॉर्डधारी सचिन तेंडुलकर को भी अचंभित कर दिया.