बुमराह की नंबर-1 कुर्सी पर खतरा, पैट कमिंस की दमदार वापसी से बढ़ी टक्कर

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 25-12-2025
Bumrah's number one ranking is under threat, as Pat Cummins' strong comeback intensifies the competition.
Bumrah's number one ranking is under threat, as Pat Cummins' strong comeback intensifies the competition.

 

नई दिल्ली:

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ Jasprit Bumrah की टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज़ की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज़ गेंदबाज़ Pat Cummins ने करीब साढ़े पांच महीने बाद मैदान पर वापसी करते हुए ऐसी जोरदार गेंदबाज़ी की है कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान की दौड़ बेहद रोमांचक हो गई है।

एडिलेड टेस्ट में कमिंस ने छह विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया को 82 रन की शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस प्रदर्शन का सीधा असर International Cricket Council की ताज़ा रैंकिंग पर पड़ा। कमिंस चार पायदान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और अब वह बुमराह से महज़ 30 रेटिंग अंकों पीछे हैं।

आईसीसी की मौजूदा टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग में बुमराह 879 अंकों के साथ अब भी शीर्ष पर बने हुए हैं, लेकिन 849 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज़ कमिंस लगातार दबाव बढ़ा रहे हैं। इस उछाल के साथ ही कमिंस ने अपने ही साथी तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है। ब्रिस्बेन टेस्ट में कमिंस ने दोनों पारियों में कुल तीन विकेट भी झटके थे। ऑस्ट्रेलिया पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज़ 3-0 से जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर चुका है।

टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड 815 अंकों के साथ अपने ही साथी स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में हेड ने 170 रन की शानदार पारी खेली थी। उनसे ऊपर सिर्फ केन विलियमसन और जो रूट मौजूद हैं। वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी ने तीसरे टेस्ट में शतक जड़ने के बाद छह पायदान की छलांग लगाई और 737 अंकों के साथ शीर्ष-10 में नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टी20 रैंकिंग में भी बुमराह ने सुधार किया है। वह 10 पायदान ऊपर चढ़कर श्रीलंका के महेश ठकशना के साथ संयुक्त रूप से 18वें स्थान पर आ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 17 रन देकर दो विकेट लिए थे।

इधर, भारतीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा का प्रदर्शन भी चर्चा में है। टी20 बल्लेबाज़ी रैंकिंग में वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पांच मैचों की सीरीज़ में उन्होंने चार पारियों में दो अर्धशतकों की मदद से 187 रन बनाए। अंतिम मैच में 42 गेंदों पर 73 रन की विस्फोटक पारी खेलकर उन्होंने भारत को 231 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। वहीं, अभिषेक शर्मा 908 अंकों के साथ टी20 बल्लेबाज़ी रैंकिंग में अब भी शीर्ष पर बने हुए हैं।