एडिलेड
विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी के करियर के तीसरे टेस्ट शतक और अंतिम समय में टीम में शामिल किए गए उस्मान ख्वाजा की शानदार 82 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन बुधवार को आठ विकेट पर 326 रन बना लिए। शुरुआती झटकों के बाद कैरी और ख्वाजा की साझेदारियों ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालते हुए दिन का रुख पूरी तरह बदल दिया।
टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम एक समय चार विकेट पर 94 रन बनाकर संकट में थी। ऐसे में कैरी ने जिम्मेदारी संभाली और घरेलू मैदान पर 143 गेंदों में 106 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा। यह एशेज में उनका पहला टेस्ट शतक रहा, जिसे उन्होंने अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया।
उस्मान ख्वाजा, जिन्हें स्टीव स्मिथ के अस्वस्थ होने के कारण अचानक टीम में जगह मिली, ने चौथे नंबर पर उतरते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया। पांच रन पर जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया और मार्नस लाबुशेन के साथ 61 रन तथा कैरी के साथ 91 रन की अहम साझेदारी की। ख्वाजा ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए।
कैरी ने आगे जोश इंग्लिस (32) के साथ 59 रन और कप्तान पैट कमिंस (13) के साथ 50 रन जोड़कर स्कोर को मजबूती दी। दिन का खेल समाप्त होने तक मिशेल स्टार्क 33 रन पर नाबाद रहे, जबकि नाथन लियोन खाता खोले बिना क्रीज़ पर थे।
इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 29 रन देकर तीन विकेट झटके। ब्रायडन कार्स और विल जैक्स को दो-दो विकेट मिले।एडिलेड ओवल में पहले दिन 56,298 दर्शकों की मौजूदगी ने नया रिकॉर्ड बनाया। मैच से पहले दोनों टीमों ने सिडनी के बोंडी बीच पर हुए हालिया हमले के पीड़ितों की याद में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरकर संवेदना भी व्यक्त की।कुल मिलाकर, पहले दिन का खेल पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा।