आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिए जाने के बाद शनिवार को लगातार पांचवें दिन भी सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
‘आप’ की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख मलिक को सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में सोमवार को हिरासत में लिया गया था। उनको हिरासत में लिए जाने के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसके बाद अधिकारियों ने निषेधाज्ञा लागू कर दी और मोबाइल इंटरनेट तथा ब्रॉडबैंड सेवाएं बंद कर दीं.
डोडा में शुक्रवार शाम इन प्रतिबंधों से दो घंटे की ढील दी गई, हालांकि पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान सड़कों पर गश्त करते रहे तथा उन्होंने दुकानदारों से आज सुबह अपनी दुकानें न खोलने की अपील की.
अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में लिए गए कई लोगों को निजी मुचलके पर रिहा भी कर दिया गया है, लेकिन संवेदनशील इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं.
मलिक को हिरासत में लिए जाने पर इस जिले में बुधवार तक प्रदर्शन और हिंसक झड़पें होती रहीं क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने पाबंदियों को तोड़ने की कोशिश की। इससे हालात को नियंत्रित करने के पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस झड़प के दौरान एक पुलिस उपाधीक्षक और एक थाना प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए.
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी विद्यालयों को रविवार तक बंद करने का आदेश दिया है.