उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन बिहार पहुंचे, सिताब दियारा में जयप्रकाश नारायण के पैतृक आवास का करेंगे दौरा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-10-2025
Vice President Radhakrishnan arrives in Bihar, will visit Jayaprakash Narayan's ancestral home in Sitabdiara
Vice President Radhakrishnan arrives in Bihar, will visit Jayaprakash Narayan's ancestral home in Sitabdiara

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन शनिवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे जहां से वह वह सारण जिले के सिताब दियारा में स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक आवास का दौरा करने के लिये रवाना हो गए। यह दौरा समाजवादी नेता की 123वीं जयंती के अवसर पर हो रहा है।
 
जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। अधिकारियों के अनुसार, राधाकृष्णन को हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
 
इसके बाद उपराष्ट्रपति सिताब दियारा के लिए रवाना हुए, जहां वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और ‘प्रभा‍वती पुस्तकालय’ का भी दौरा करेंगे।
 
इससे पहले उपराष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर, मैं एक सच्चे लोकतंत्र सेनानी को नमन करता हूं। एक निडर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक और दूरदर्शी नेता के रूप में उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया।’’
 
राधाकृष्णन ने आगे लिखा, ‘‘मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि मैं उन्नीस वर्ष की आयु में उनके ‘संपूर्ण क्रांति’ के आह्वान से जुड़ा और पूरे उत्साह से उसमें भाग लिया। उनका दर्शन और आदर्श आज भी मुझे और असंख्य लोगों को एक न्यायपूर्ण और स्वतंत्र भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करता है। उनकी विरासत सदैव हमारे मार्ग को आलोकित करती रहे।’’
 
लोकनायक जयप्रकाश नारायण, जिन्हें ‘जेपी’ के नाम से भी जाना जाता है, 1970 के दशक के मध्य में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए याद किए जाते हैं।
 
देश सेवा में उनके असाधारण योगदान के लिए वर्ष 1999 में उन्हें मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था।