उत्तराखंडः चमोली में ग्लेशियर फटने से भारी तबाही, 150 मजदूर लापता

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 07-02-2021
उत्तराखंडः चमोली में ग्लेशियर फटने से भारी तबाही, कई मजदूर लापता
उत्तराखंडः चमोली में ग्लेशियर फटने से भारी तबाही, कई मजदूर लापता

 

 
देहरादून. उत्तराखंड के चमोली के ऋषिगंगा के निकट भारी हिमस्खलन होने से आसपास के अलाके में भारी तबाही की खबर है. इसकी वजह से ऋषिगंगा नदी में बाढ़ से पाॅवर प्रोजेक्ट को भारी नुक्सान पहुंचा है. प्रोजेक्टर पर 150  मजदूर काम कर रहे थे, जिनके लापता की सूचना है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने लोगों को अगाह किया है कि वे अफवाहों में न आएं.
 
उन्होंने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है. घटना पर प्रधानतंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह नजरें बनाए हुए हैं. उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बातकर हरसंभव सहायता पहुंचाने का भरोसा दिया है. इस बीच आईटीपी एवं एनडीआरएफ को अलर्ट कर दिया गया है. त्रिवेंद्र ने कहा कि वह खुद घटनास्थल की ओर प्रस्थान कर रहे हैं.
 
अब तक की जानकारी के अनुसार, ऋषिगंगा में ग्लेशियर फटने से नंद प्रयाग का पुल बहने का समाचार है. इसके चलते कई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. ग्लेशियर फटने की घटना को लेकर गंगा नदीं से लगते उत्तर प्रदेश के कई शहरों को भी अलर्ट कर दिया गया है. उत्तराखंड से आ रही खबरों के अनुसार, कई घर तबाह हो गए हैं.