उत्तर प्रदेशः अलविदा की नमाज सड़कों पर नहीं अदा करने की अपील, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 29-04-2022
उत्तर प्रदेशः अलविदा की नमाज सड़कों पर नहीं अदा करने की अपील, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
उत्तर प्रदेशः अलविदा की नमाज सड़कों पर नहीं अदा करने की अपील, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 

आवाज द वाॅयस /प्रयाग राज
 
सीएम योगी आदित्यनाथ के धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का शोर कम करने और सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक समारोहों पर रोक लगाने के आदेश का असर दिखने लगा हैै. उत्तर प्रदेश में रमजान का आखिरी शुक्रवार जुमा तुल ​​विदा की नमाज इस बार सड़कों पर नहीं अदा की जाएगी. जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सैयद मोहम्मद रईस अख्तर हबीबी ने सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की केंद्रीय शांति समिति के साथ बैठक के बाद लोगों से अपील जारी की है.

उन्होंने कहा कि इस साल स्थानीय प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर अलविदा की नमाज पर रोक लगा दी है. इस बीच पूरे उत्तर प्रदेश में अलविदा की नमाज में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
 
मस्जिद प्रबंधन समिति के प्रयासों से विदाई जुमे की नमाज सड़कों पर नहीं पढ़ी जाएगी. हालांकि जामा मस्जिद के इमाम ने अपील में कहा है कि पिछले कई सालों से विदाई जुमे की नमाज चैक, जामा मस्जिद, थाहरी बाजार, राजपति फल मंडी घंटा घर समेत सड़कों पर अदा की जाती रही.
 
इस बार इजाजत न मिलने की वजह से मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा की जाएगी. उन्होंने नमाजियों से अपने क्षेत्र की मस्जिदों में ही नमाज अदा करने की अपील की. उनकी अपील का भी असर हो रहा है, लोगों ने अपने इलाके की मस्जिदों में नमाज अदा करने का फैसला किया है.
 
अलविदा कहने को तैयार है पुलिस प्रशासन

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक विदाई जुमे की नमाज को लेकर सरकार के निर्देश पर सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से संपर्क किया जा रहा है. एसपी सिटी के मुताबिक शुक्रवार की विदाई की नमाज को लेकर केंद्रीय शांति समिति के साथ बैठक हुई. लोगों से मस्जिदों में नमाज अदा करने का आग्रह किया गया.
 
एसपी सिटी के मुताबिक, शहर क्षेत्र में 319 मस्जिदें हैं, जिनमें से 289 मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की जाती है. एसपी सिटी ने बताया कि रमजान की विदाई जुमे की नमाज के लिए तीन कंपनियां पीएसी, आरएएफ और अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराया गया है.
 
यह पुलिस बल शहरी क्षेत्रों की सभी मस्जिदों में तैनात किया जाएगा. लोगों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक स्थलों को बंद न करें. शुक्रवार की नमाज शांति से अदा की जानी चाहिए. इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और व्यापक बंदोबस्त किए जा रहे हैं.