यूपी पुलिस के सिपाही तैयब खान की अमरोहा में आत्महत्या

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-05-2024
UP police constable Tayyab Khan commits suicide in Amroha
UP police constable Tayyab Khan commits suicide in Amroha

 

नई दिल्ली-अमरोहा. शुक्रवार शाम एक पुलिस हेड कांस्टेबल तैयब खान की अपने सर्विस हथियार से खुद को गोली मारने से मौत हो गई. घटना उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान तैयब खान के रूप में हुई है, जो बागपत शहर में तैनात था. वह ट्रेन के इंतजार में अमरोहा रेलवे स्टेशन पर बैठा था, तभी उसने अपनी जान दे दी. उनका शव अमरोहा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बनी सीमेंट की कुर्सी पर पड़ा मिला. मामले की जानकारी मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस मौके पर पहुंची.

बताया जा रहा है कि कांस्टेबल चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहा था. आत्महत्या करने से कुछ मिनट पहले उन्होंने व्हाट्सएप पर एक स्टेटस पोस्ट किया था जिसमें लिखा था- ‘‘मैं जो करने जा रहा हूं उसके लिए मुझे माफ कर देना, इसे मेरी कायरता मत समझो. इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है.’’

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

ये भी पढ़ें :   पाकिस्तानी मरीजों के हिंदुस्तानी फरिश्ते
ये भी पढ़ें :   वीजा मिलना हो आसान, तो बड़ी संख्या में बचे पाकिस्तानियों की जान
ये भी पढ़ें :   भारतीय अस्पतालों में मुस्लिम देशों के मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था
ये भी पढ़ें :   एक कब्रिस्तान ऐसा भी जहां दफनाए जाते हैं मुस्लिम देशों के लोगों के बेकार अंग
ये भी पढ़ें :   पाकिस्तान : हिंदू लड़कियों का अपहरण और धर्म परिवर्तन, अदालतें गुनाहगार