उदयपुर की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीयः जमीयत उलेमा-ए-हिंद

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 1 Years ago
महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी
महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी

 

नई दिल्ली. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने पवित्र पैगंबर के कथित अपमान के संदर्भ में उदयपुर में की गई हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा, ‘‘जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया, उसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता, यह देश के कानून और हमारे धर्म के खिलाफ है.’’

कासमी ने कहा कि हमारे देश में कानून की व्यवस्था है, किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.

मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने इस अवसर पर देश के सभी नागरिकों से अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने और देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की.