तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमाः मुठभेड़ में पांच नक्सली मार गिराए, एक जवान घायल

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 18-01-2022
पी सुंदरराज
पी सुंदरराज

 

बीजापुर (छत्तीसगढ़). तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके में एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया.मंगलवार को आईजी बस्तर (छत्तीसगढ़) पी सुंदरराज ने कहा, ‘तेलंगाना-छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके में एक मुठभेड़ हुई, जिसमें चार नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया और गोलीबारी में ग्रेहाउंड का एक जवान घायल हो गया. जवान को इलाज के लिए वारंगल ले जाया गया है.’

पी सुंदरराज ने बताया कि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके में वरिष्ठ माओवादी नेता सुधाकर डीवीसीएम, वेंकटपुरम एसीएम सहित लगभग 40-50 सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तेलंगाना राज्य समिति ने सोमवार को बीजापुर जिले से ग्रेहाउंड, डीआरजी और सीआरपीएफ बलों को तैनात किया.

ऑपरेशन के दौरान मंगलवार सुबह करीब सात बजे बीजापुर के सेमलडोडी गांव और तेलंगाना के पेनुगोलू गांव के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में ग्रेहाउंड का एक जवान भी घायल हुआ है. बाद में जवान को इलाज के लिए विमान से तेलंगाना के वारंगल शहर ले जाया गया.

बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों को इलाके में 20-25 माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दक्षिण बस्तर जिले की सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया.

सूचना के बाद मंगलवार सुबह दंतेवाड़ा व सुकमा जिले के मरजुम व प्रतापगिरि सीमा क्षेत्र के वन क्षेत्रों में डीआरजी टीम व माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.

बयान में कहा गया है कि मुठभेड़ के दौरान, एक महिला माओवादी का शव घटनास्थल से बरामद किया गया, जिसकी पहचान मुख्य रूप से क्षेत्र समिति के सदस्य मुन्नी के रूप में की गई है.