आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
RJD के मुखिया लालू यादव के घर में खुशियां आई है. उनके घर में एक नए मेहनान ने दस्तक दी है. जी हां, लालू यादव एक बार फिर से दादा बन गए हैं. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक बार फिर पिता बव गए हैं. उनकी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया है. इसकी जानकारी तेजस्वी ने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की है. इसके पहले साल 2023 में बेटी के पिता बने थे.
सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
तेजस्वी यादव ने बेटे की तस्वीर को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आने की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं. जय हनुमान! तेजस्वी यादव की ओर से यह खुशखबरी देने के बाद लगातार लोग उन्हें बधाई मिल रही है.
पहली बार कब बने थे पिता?
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव पहली बार साल 2023 में एक बेटी के पिता बने थे. उनकी बेटी का नाम कात्यायनी है. ये नाम इसलिए खास है क्योंकि चैत्र नवरात्र के दौरान पोती का जन्म होने पर लालू यादव ने यह नाम रखा था. बता दें कि तेजस्वी यादव ने साल 2021 में दिल्ली में राजश्री के साथ शादी की थी.
सभी ने दी बधाई
ये खुशखबरी मिलते ही तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडियो पोस्ट के जरिए अपने पूरे परिवार को बधाई दी है. उन्होंने तेजस्वी यादव और राजश्री यादव को दोबारा से माता-पिता बनने और लालू-राबड़ी को फिर से दादा-दादी बनने पर बधाई दी है. कात्यायनी को भी बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.