सुबोध जायसवाल बने सीबीआई प्रमुख

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 26-05-2021
सुबोध जायसवाल बने सीबीआई प्रमुख
सुबोध जायसवाल बने सीबीआई प्रमुख

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

सुबोध कुमार जायसवाल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का नया निदेशक नियुक्त किया गया.एक आदेश में, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने कहाः ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा अनुशंसित पैनल के आधार पर, सुबोध कुमार जायसवाल, आईपीएस, (महाराष्ट्र 1985) को निदेशक, सीबीआई के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वह कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले दो वर्ष तक सीबीआई निदेशक बने रहेंगे.
 
जायसवाल की नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक के एक दिन बाद की गई है. इस बैठक में भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमना और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चैधरी ने भी नए सीबीआई प्रमुखों के नामों पर चर्चा की.जायसवाल, वर्तमान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक हैं.
 
उन्होंने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक के रूप में भी काम किया है. भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी, रॉ में भी रहे हैं.सीबीआई का नेतृत्व वर्तमान में प्रवीण सिन्हा कर रहे हैं, जो एक कार्यवाहक निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं.