सोशल मीडिया लंदन की प्रदूषित नदियों जैसा हो गया है : स्टीफन फ्राई

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-01-2026
Social media has become like London's polluted rivers: Stephen Fry
Social media has become like London's polluted rivers: Stephen Fry

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
मशहूर ब्रिटिश लेखक और अभिनेता स्टीफन फ्राई का सोशल मीडिया को लेकर शुरुआती आशावाद अब गहरी चिंता में बदल गया है और आज के डिजिटल मंचों की तुलना वह किसी जमाने की लंदन की प्रदूषित नदियों से करते हैं जो कभी जीवन देने वाली थीं, लेकिन बाद में अनियंत्रित व्यावसायिक हितों से दूषित हो गईं।
 
फ्राई सोशल मीडिया को हमेशा के लिए छोड़ चुके हैं। उन्होंने यहां शुक्रवार को जयपुर साहित्योत्सव (जेएलएफ) में अपने सत्र ‘ए बिट ऑफ फ्राई’ में माना कि शुरुआत में वह सोशल मीडिया की क्षमता से ‘‘हैरान’’ थे, जब उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व के लोग इसके जरिए भ्रष्टाचार को चुनौती देने और नेताओं को जवाबदेह ठहराने में सक्षम थे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआत में मैं ही लोगों को यह समझाने की कोशिश कर रहा था कि ट्विटर लोगों के लिए क्या हो सकता है और वे कह रहे थे, ‘ठीक है, तुम बस लोगों को बता रहे हो कि तुमने लंच में क्या खाया था’। तब मैंने कहा था, ‘नहीं, नहीं, यह उससे कहीं ज़्यादा हो सकता है।’’
 
फ्राई ने कहा, ‘‘और यह वह दौर था जिसे तथाकथित ‘अरब स्प्रिंग’ कहा जाता है, जो ट्यूनीशिया में शुरू हुआ और फिर पूरे उत्तरी अफ्रीका तथा यमन तक फैल गया। यह सब बहुत बढ़िया लग रहा था लेकिन वह तब की बात थी।’’
 
सोशल मीडिया को लेकर फ्राई का नजरिया उस समय की तुलना में काफी बदल गया है और उन्होंने इस बदलाव को बताने के लिए एक शानदार रूपक का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘‘मैं सोशल मीडिया को जलमार्ग के रूप में देखता हूं।’’
 
इसकी तुलना ब्रिटेन की नदियों से करते हुए उन्होंने कहा कि वे अब बहुत ज़्यादा प्रदूषित हैं।
 
फ्राई ने कहा, ‘‘पानी संचार, आनंद और संतुष्टि का एक साधन है। सोशल मीडिया भी यही था, मैंने इसे बातचीत की नदियों के रूप में देखा, जो शुरुआती दिनों में शुद्ध थीं - आप उनमें तैर सकते थे, लोगों से मिल सकते थे, आनंद ले सकते थे।’’
 
फ्राई (68) ने कहा कि समस्या तब शुरू हुई जब सोशल मीडिया बड़े पैमाने पर पूंजीवाद में गहराई से जुड़ गया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘जैसे औद्योगिक क्रांति के दौरान असली नदियां प्रदूषित हो गईं, वैसे ही बातचीत की ये धाराएं भी दूषित हो गई हैं। अब आप नहीं चाहेंगे कि आपके छोटे बच्चे उनमें तैरें। वे उन लोगों के दिमाग को प्रदूषित और दूषित करती हैं जो उनमें प्रवेश करते हैं।’’
 
फ्राई ने दर्शकों को यह भी चेतावनी दी कि भारी मुनाफे के लालच में सोशल मीडिया की इस ‘‘नदी" में ‘‘ज़हर’’ डाला जा रहा है। ‘वाइल्ड’, ‘हैरी पॉटर एंड द चैंबर ऑफ सीक्रेट्स’ और ‘वी फॉर वेंडेटा’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले फ्राई से एक दर्शक ने पूछा कि क्या वह किसी भारतीय फिल्म में काम करने पर विचार करेंगे।