Railway Minister Ashwini Vaishnav started the construction work of the tunnel for the bullet train.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को मुंबई के निकट ठाणे में पांच किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण कार्य की शुरुआत की, जो मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में काफी महत्वपूर्ण है.
सुरंग के एक छोर पर खड़े होकर वैष्णव ने बटन दबाया और नियंत्रित डायनामाइट विस्फोट करके इसकी अंतिम परत को तोड़ दिया, जिससे पांच किलोमीटर की खुदाई पूरी हो गई.
वैष्णव ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में इसे एक ‘‘ऐतिहासिक उपलब्धि’’ बताया और कहा कि सूरत व बिलिमोरा के बीच 50 किलोमीटर लंबा पहला खंड दिसंबर 2027 तक पूरा हो जाएगा.
उन्होंने परियोजना की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि यह सुरंग कुल 21 किलोमीटर लंबी सुरंग का एक हिस्सा है, जिसमें से सात किलोमीटर समुद्र से होकर गुजरती है.
मुंबई से अहमदाबाद के बीच लगभग 508 किलोमीटर लंबी इस परियोजना पर काम जारी है.
अधिकारियों ने बताया कि खुदाई ‘ड्रिल और ब्लास्ट’ विधि से की गई और अब सुरंग खोदने वाली मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा.
पांच किलोमीटर लंबी यह सुरंग महाराष्ट्र में घनसोली और शिलफाटा के बीच स्थित है.