Prime Minister's birthday is a black day for democracy: Congress MP Praniti Shinde
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
कांग्रेस की सांसद प्रणीति शिंदे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को लोकतंत्र के लिए ‘‘काला दिन’’ करार दिया, जिसके बाद भाजपा और शिवसेना के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
मोदी 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति शिंदे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री का जन्मदिन लोकतंत्र के लिए काला दिन है, क्योंकि देश वोटों की चोरी के साथ अघोषित आपातकाल का सामना कर रहा है.’
प्रणीति शिंदे ने दावा किया कि विपक्ष की आवाज़ दबाई जा रही है और लोगों के वोट चुराए जा रहे हैं.
उन्होंने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की आलोचना की.
उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने प्रणीति पर पलटवार करते हुए 2014 से पहले कांग्रेस नीत सरकारों के कार्यकाल को ‘काला दिन’ करार दिया.
शिंदे ने कहा, ‘‘भारत विकास के माध्यम से बदलाव देख रहा है। कांग्रेस प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए विकसित भारत के नारे को पचा नहीं पा रही है.
उन्होंने बताया कि मोदी ने कांग्रेस शासन की पहचान भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर दिया है.