कोलकाता में पूर्वी कमान मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री, सशस्त्र बलों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 15-09-2025
Prime Minister arrives at Eastern Command Headquarters in Kolkata, will inaugurate Armed Forces Conference
Prime Minister arrives at Eastern Command Headquarters in Kolkata, will inaugurate Armed Forces Conference

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को यहां पूर्वी कमान मुख्यालय पहुंचे जहां वह सशस्त्र बलों के तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर सम्मेलन (सीसीसी) का उद्घाटन करेंगे। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी.
 
अधिकारी ने कहा कि यह सम्मेलन सशस्त्र बलों का शीर्ष विचार-मंथन मंच है, जो देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व को वैचारिक और रणनीतिक स्तर पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक साथ लाता है.
 
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि में आयोजित इस वर्ष के सम्मेलन में सुधारों, परिवर्तन, बदलाव और परिचालन तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसका विषय 'सुधारों का वर्ष - भविष्य के लिए परिवर्तन' है.
 
अधिकारी ने कहा, "सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संस्थागत सुधारों, गहरी एकजुटता और तकनीकी आधुनिकीकरण के प्रति सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, साथ ही बहु-क्षेत्रीय परिचालन तत्परता के उच्च स्तर को बनाए रखना भी है..
 
प्रधानमंत्री रविवार शाम असम से कोलकाता पहुंचे और दोपहर में बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना होंगे.
 
पिछला सीसीसी 2023 में भोपाल में आयोजित किया गया था.