कृष्ण जन्मभूमि परिसर से मीना मस्जिद हटाने को याचिका दायर, सुनवाई 26 को

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 13-09-2022
मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि परिसर से मीना मस्जिद हटाने को लेकर याचिका दायर, सुनवाई 26 को
मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि परिसर से मीना मस्जिद हटाने को लेकर याचिका दायर, सुनवाई 26 को

 

आवाज द वॉयस /मथुरा 

मथुरा सिविल कोर्ट में एक याचिका दायर कर मीना मस्जिद को हटाने की मांग की गई है. याचिकाकर्ता ने यह मांग श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर की भूमि को लेकर की है.याचिकाकर्ता तथा अखिल भारत हिंदू महासभा (एबीएचएम) के कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि अदालत 26 अक्टूबर को मामले की सुनवाई करेगी. मैंने मथुरा में एक सिविल जज की अदालत में याचिका दायर कर मस्जिद हटाने की मांग की है.
 
श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के तहत भूमि पर बनी मीना मस्जिद को वहां से हटाया जाए. अदालत 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगी.यह मामला वाराणसी की अदालत के निर्णय के बाद सामने आया है. अदालत ने सोमवार को अंजुमन इस्लामिया मस्जिद समिति की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पूजा के अधिकार की मांग करने वाली पांच हिंदू महिलाओं द्वारा दायर मुकदमे की स्थिरता को चुनौती दी गई थी.
 
एबीएचएम के कोषाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मुगल बादशाह औरंगजेब ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को तोड़कर शाही ईदगाह को अतिक्रमण कर बनवाया हे.उन्होंने कहा, औरंगजेब ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को तोड़ा और शाही ईदगाह का निर्माण किया. उसके बाद औरंगजेब के वंशजों ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर की पूर्वी सीमा पर मीना मस्जिद का निर्माण किया.
 
शर्मा ने कहा कि अगर देश या विदेश में कहीं भी हिंदुओं के मठों पर कोई अतिक्रमण होता है तो हिंदू महासभा कोर्ट में केस लड़ेगी. उन्हांेने कहा कि हिंदू महासभा ने करीब 70 साल तक राम जन्मभूमि केस लड़ा और जीती. मथुरा की धरती कृष्ण जन्मभूमि को हिंदू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन मोहन मालवीय और डालमिया जी ने खरीदा था और बिड़ला जी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट बनाकर मंदिर का निर्माण करवाया था.
 
शर्मा ने आरोप लगाया कि मुस्लिम पक्ष कृष्ण जन्मभूमि मंदिर को घेरने की कोशिश कर रहा है. उसने उत्तर में शाही ईदगाह और पूर्वी सीमा पर मीना मस्जिद बनाई है.
शर्मा ने आरोप लगाया, मुस्लिम समुदाय के लोग धीरे-धीरे मंदिर की जमीन को घेर रहे है.