इंदौर में लोग दूषित पानी पीकर मर रहे हैं, यह है सरकार का ‘शहरी मॉडल’: राहुल गांधी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-01-2026
People are dying in Indore after drinking contaminated water, this is the government's 'urban model': Rahul Gandhi
People are dying in Indore after drinking contaminated water, this is the government's 'urban model': Rahul Gandhi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से उल्टी-दस्त के प्रकोप के कारण कई लोगों की मौत होने को लेकर सरकार पर हमला करते हुए शनिवार को कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर में लोग दूषित ‘‘पानी पीकर मर रहे’’ हैं और यह पेयजल त्रासदी ‘‘सरकार की नाकामी का परिणाम’’ है।

गांधी ने भागीरथपुरा में दूषित जल पीने से उल्टी-दस्त के प्रकोप के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती चार मरीजों से मिलकर उनका हाल पूछा और उनके परिजनों से भी मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार भी थे।
 
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बाद में भागीरथपुरा पहुंचे और उल्टी-दस्त के प्रकोप के कारण मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात कर उनके प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
 
गांधी ने इन परिवारों के साथ मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, "यह कहा जाता था कि देश को स्मार्ट शहर दिए जाएंगे। इंदौर एक नये मॉडल का स्मार्ट शहर है जिसमें पीने का साफ पानी तक नहीं है। लोगों को डराया जा रहा है।"
 
उन्होंने कहा, "इस शहर में लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल सकता है और यहां लोग (दूषित) पानी पीकर मर रहे हैं। यह है शहरी मॉडल। यह केवल इंदौर की बात नहीं है। देश के अलग-अलग शहरों में यही हो रहा है।"