आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
त्योहारों के बाद भी मजबूत मांग बने रहने से यात्री वाहनों की थोक बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर करीब 19 प्रतिशत बढ़ गई। उद्योग निकाय सियाम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) ने बयान में कहा कि यात्री वाहनों की कुल बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 3,47,522 इकाई से 18.7 प्रतिशत बढ़कर 4,12,405 इकाई हो गई।
दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री समीक्षाधीन मीहने में 16,04,749 इकाइयों की तुलना में 21 प्रतिशत बढ़कर 19,44,475 इकाई हो गई।