दिल्ली में अब मंदिरों के पास नहीं बिकेगा नॉन वेज खाना

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 26-05-2022
दिल्ली में अब मंदिरों के पास नहीं बिकेगा नॉन वेज खाना
दिल्ली में अब मंदिरों के पास नहीं बिकेगा नॉन वेज खाना

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
देश की राजधानी दिल्ली में अब किसी भी धार्मिक स्थल के आसपास मांसाहारी भोजनालयों की पहचान के लिए सर्वे होगा. नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) धार्मिक स्थलों के पास मांसाहारी भोजन परोसने वालों की पहचान करने के लिए अपने क्षेत्र में एक सर्वेक्षण करेगी.  माना जा रहा है कि मंदिरों के पास मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए यह सर्वेक्षण कराया जा रहा है. 
 
अधिकारियों के अनुसार,सर्वे के बाद योजना बनेगी. बताते हैं कि कई दुकानदारों को मंदिर के पास मांसाहारी भोजन बेचते और परोसते देखा गया है. परिषद ने इस संबंध में सर्वे कराने का निर्णय लिया है ताकि इन दुकानों को स्थानांतरित करने की योजना बनाई जा सके.
 
एनडीएमसी के वाइस चेयरमैन सतीश उपाध्याय ने कहा, ‘मैंने श्री वेंकटेश्वर स्वामी-तिरुपति बालाजी मंदिर से लगी दीवार के पास कई लोगों को मांसाहारी भोजन बेचते और परोस देखा है, जो अच्छा नहीं है.‘‘ उन्होंने कहा, ‘‘इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैं विभागाध्यक्षों को तत्काल कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.‘‘
 
सतीश उपाध्याय ने कहा कि एनडीएमसी के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया जाए और यह देखा जाए कि धार्मिक स्थलों के पास मीट की दुकानें हैं या नहीं और उन्हें अन्य जगहों पर शिफ्ट किया जाए. परिषद के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अधिकारियों को सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया है.‘‘