सर्जरी के बाद नवीन पटनायक को अस्पताल से मिली छुट्टी, फिलहाल मुंबई में ही रहेंगे

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-07-2025
Naveen Patnaik discharged from hospital after surgery, will stay in Mumbai for now
Naveen Patnaik discharged from hospital after surgery, will stay in Mumbai for now

 

भुवनेश्वर

बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को गर्दन की रीढ़ (ग्रीवा गठिया) की सफल सर्जरी के बाद सोमवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई। यह जानकारी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दी।

पटनायक की यह चिकित्सकीय प्रक्रिया 22 जून को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हुई थी। सर्जरी के बाद स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार को देखते हुए अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि, वह अभी कुछ समय के लिए मुंबई में ही रहेंगे और डॉक्टरों की अनुमति मिलने पर ही ओडिशा लौटेंगे।

अपने स्वास्थ्य को लेकर पटनायक ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए लिखा,"मैं कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और गंगा अस्पताल की मेडिकल टीम का हृदय से धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने मेरी सर्जरी से पहले और बाद में बेहतरीन देखभाल की। मेरी सेहत के लिए प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं देने वाले ओडिशा के लोगों और देशवासियों का भी आभार व्यक्त करता हूँ। जय जगन्नाथ।"

उन्होंने इस पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए, जिनमें वे डॉक्टरों के साथ अस्पताल के गलियारे में चलते हुए नजर आ रहे हैं।

बीजद नेता संतृप्त मिश्रा ने बताया,
"नेता प्रतिपक्ष को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि, वे अभी मुंबई में ही विश्राम करेंगे। डॉक्टरों की सलाह के आधार पर ही ओडिशा लौटने की तारीख तय होगी।"

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, पटनायक की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है, इसी कारण उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित अनेक नेताओं ने पटनायक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

इस बीच, पटनायक की अनुपस्थिति में बीजद के उपाध्यक्ष देबी मिश्रा के नेतृत्व में 15 सदस्यीय समिति पार्टी के विभिन्न मामलों की निगरानी कर रही है। वहीं, ओडिशा के कई मंदिरों में बीजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पटनायक की जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।