नईम ने गाय-बछड़े की बनाई शानदार प्रतिमा, लोग अभिभूत, सरकार करेगी सम्मान

Story by  फैजान खान | Published by  [email protected] | Date 20-09-2022
नईम ने गाय-बछड़े की ऐसी प्रतिमा बनाई कि सरकार भी सम्मान करने से पीछे नहीं रही
नईम ने गाय-बछड़े की ऐसी प्रतिमा बनाई कि सरकार भी सम्मान करने से पीछे नहीं रही

 

फैजान खान/ आगरा

देश में चल रहे परेशान करने वाले हालात के बीच कभी-कभी ऐसी तस्वीरें या खबरें सामने आ जाती हैं, जो मन को सुकून दे देती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर उत्तर प्रदेश के एटा जिले में जलेसर कस्बे से सामने आ रही है, जहां पर नईम अंसारी ने सद्भावना की मिसाल पेश करते हुए पीतल से दूध पीते हुए गाय बछड़ा की ऐसी मनोहारी कलाकृति बनाई कि अब प्रदेश सरकार उन्हें सम्मानित करेगी. उनकी इस प्रतिमा की चारो ओर तारीफ हो रही है.

जलेसर के नईम अंसारी ने भगवान कृष्ण के साथ बनी पीतल की दूध पीते हुए गाय-बछड़ा की ऐसी मनोहारी कलाकृति बनाई कि प्रदेश सरकार उन्हें अब सम्मानित करेंगी. वह पिछले 24 वर्ष से इस काम से जुड़े हैं. भगवान कृष्ण के साथ बनी यह मूर्ति के देश के विभिन्न राज्यों में लगने वाले मेलों में बेचते हैं.

जलेसर के मोहल्ला किला रोड निवासी नईम अंसारी ने बताया कि वह जलेसर में वर्ष 1998 से काम कर रहा है. घुंघरू घंटी का काम करता था. इसी समय एक गाय की तस्वीर बनाई. इसमें बछड़ा और भगवान श्री कृष्ण गाय का दूध पी रहे हैं. पहले प्रतिमा बनाने में नईम को तीन महीने का समय लगा. इसके बाद 20 दिन में बनाकर तैयार कर देते हैं.

 एक प्रतिमा बनाने में 15 किलो पीतल का प्रयोग हुआ. कानपुर में प्रदेश के सभी जिलों में बनने वाले शिल्पकारों की प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें हमने भी भेजा था. उसमें इस प्रतिमा का चयन हुआ है. अब आज यानी 17 सितंबर 2022 को सम्मानित होने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुलाया गया है. इनके साथ उनकी पत्नी नाजरीन बेगम को भी सम्मानित किया जाएगा. उनका बीड्स वर्ग में नाम तय हुआ है. वह दिल्ली, इंदोर, बनारस आदि स्थानों पर लगने वाले मेलों में स्टॉल लगाकर ब्रिकी करते है.

जनपद में अच्छा काम करने वाले कारोबारियों और शिल्पकारों को सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा. जलेसर के नईम ने एक गाय की तस्वीर बनाई, जिसमें बछड़ा और भगवान श्री कृष्ण गाय का दूध पी रहे हैं. इसे सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा.