पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव हुआ गाजीपुर रवाना

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 29-03-2024
Mukhtar Ansari's body sent to Ghazipur after post mortem
Mukhtar Ansari's body sent to Ghazipur after post mortem

 

बांदा. माफिया मुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद शुक्रवार को उसका शव लेकर काफिला गाजीपुर के लिए रवाना हो गया है. शव को लाने की तैयारियां पहले से ही शुरू हो गई थीं. उनका बेटा उमर इस दौरान मौजूद रहा. अब्बास की पत्नी निखत भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि नमाज के बाद शव शनिवार को सुपुर्द-ए-खाक होगा.

परिवार को शव मिलने के बाद 26 वाहनों का काफिला पुलिस सुरक्षा में गाजीपुर के लिए निकल गया है. बांदा, चित्रकूट और वाराणसी होते हुए मुख्तार का शव गाजीपुर पहुंचेगा. जेल में बंद दूसरे बेटे अब्बास अंसारी की तरफ से पेरोल की अर्जी को हाईकोर्ट ने सुनने से मना कर दिया है.

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई थी. परिजनों की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, परिवार का गाजीपुर जिले के काली बाग में पारिवारिक कब्रिस्तान है. वहीं पर मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी की जा रही है. जिले में भारी सुरक्षा-व्यवस्था भी की गई है. 

 

ये भी पढ़ें :   मुख्तार अंसारी का निधन: कैसे जामिया मिल्लिया इस्लामिया के चांसलर का पोता बन गया अपराधी
ये भी पढ़ें :   साम्प्रदायिक सौहार्द: मस्जिद कमेटी ने कराई मंदिर में मरम्मत
ये भी पढ़ें :   रमज़ान में हैदराबाद की पारंपरिक सेवइयों का बढ़ता कारोबार
ये भी पढ़ें :   कश्मीर की बेटी मलिक आसूदा अंतरिक्ष मिशन पर
ये भी पढ़ें :   हैदराबाद में छोटा यमन जहां फल-फूल रही अरबी भोजन संस्कृति