ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के 4 विधायक राजद में शामिल

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 29-06-2022
ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के 4 विधायक राजद में शामिल
ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के 4 विधायक राजद में शामिल

 

आवाज द वॉयस / पटना

बिहार में ओवैसी की पार्टी  एएमआईएमआई के पांच में से चार विधायक लालू प्रसार की पार्टी राजद में शामिल हो गए.राजद में षामिल होने वाले विधायक हैं कोचाधामन सीट से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट से विधायक शाहनवाज आलम, बायसी से विधायक रुकनुद्दीन अहमद और बहादुरगंज से विधायक अनजार नईमी .

हालांकि, एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने हाल में कहा था कि बिहार में एक छोटी पार्टी होने के नाते, बड़ी पार्टियां 2020 के विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद से हमारी पार्टी के विधायकों से संपर्क कर रही हैं.

लेकिन  वे कहीं नहीं जा रहे हैं. अलग बात है कि उनके पांच में से चार विधायक अब राजद में शामिल हो गए हैं. ईमान को छोड़कर सारे विधायक अब राजद के सदस्य हो जाएंगे.ओवैसी के विधायकों के राजद में शामिल होने की स्वीकृति मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सभी 4 विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के चौंबर में पहुंच गए.