Maharashtra civic polls will end BJP's dominance of last 10 years: Prakash Ambedkar
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख और डॉ. बी.आर. आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र निकाय चुनाव निर्णायक साबित होगा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पिछले 10 वर्षों के वर्चस्व को ‘‘समाप्त’’ कर देगा।
अकोला में अपनी पत्नी अंजली आंबेडकर के साथ वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) सहित किसी भी नगर निकाय में कोई भी पार्टी पूर्ण रूप से सत्ता हासिल नहीं कर पाएगी।
बृहस्पतिवार को मुंबई, पुणे, नागपुर और अकोला समेत राज्य की 29 महानगर पालिकाओं के लिए मतदान जारी है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बार के निकाय चुनावों पर बारीकी से नजर रख रहा हूं। यह चुनाव निर्णायक साबित होगा और पिछले दस वर्षों के भाजपा के वर्चस्व का अंत करेगा।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा एकदलीय व्यवस्था चाहती है, लेकिन यह चुनाव इसके खिलाफ है क्योंकि जनता बहुदलीय व्यवस्था चाहती है।
आंबेडकर ने दावा किया कि बीएमसी समेत किसी भी नगर निकाय में कोई भी एक पार्टी पूर्ण सत्ता हासिल नहीं कर पाएगी। उनकी पार्टी वीबीए ने मुंबई में चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है।