आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
ओडिशा सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को 75 लाख पौधे लगाने की योजना बना रही है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यव्रत साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार शाम एक बैठक की अध्यक्षता की.
उन्होंने कहा, ‘‘ सूर्योदय से सूर्यास्त तक पौधे रोपे जाएंगे। इस कार्यक्रम की निगरानी चुनावी मोड में की जाएगी.
साहू ने बताया कि वन विभाग ने 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, पंचायती राज विभाग 34 लाख पौधे लगाएगा, उद्योग विभाग 15 लाख पौधे लगाएगा, कृषि विभाग 23 लाख पौधे लगाएगा, राज्य में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल 2.2 लाख पौधे लगाएगा, पुलिस तीन लाख पौधे लगाएगी और बैंक व वित्तीय संस्थान दो लाख पौधे लगाएंगे.
साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम में दो लाख स्कूल शिक्षक, 15 लाख स्कूली छात्र, 76,000 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, 17,500 वन संरक्षण समितियां, एक लाख एनएसएस स्वयंसेवक और 16,500 मदर इंडिया स्वयंसेवक, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य, सरकारी विभागों और निजी संगठनों के कर्मचारी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 25 लाख लोग भाग लेंगे.
मुख्यमंत्री ने सभी से पौधा लगाते समय सेल्फी लेने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आग्रह किया.