लखनऊ. कुंदरकी विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतने वाले भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने आईएएनएस से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंदरकी में मोहब्बत की जीत हुई.
उपचुनाव में उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत हुई है. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में जीते हुए प्रत्याशियों का सम्मान किया गया.
इसके बाद भाजपा विधायक रामवीर सिंह ठाकुर ने कहा, कुंदरकी में मोहब्बत की जीत हुई है. यह जीत मोहब्बत के अलावा, हिंदू-मुस्लिम एकता और जातिवाद को खत्म करने की जीत है. कुंदरकी के लोगों ने एकतरफा वोटिंग कर प्रदेश और देश में अपना नाम रोशन किया है.
भाजपा नेता ने कहा कि कुंदरकी विधानसभा के उपचुनाव में कुल 2,22000 वोट पड़ा. वहां पर हिंदुओं की कुल संख्या 1,50,000 हजार है, इसमे से करीब 20,000 हिंदू बाहर रहता है और कई प्रदेशों में नौकरी करता है. ऐसे में वहां पर मुसलमानों का वोट भी मुझे मिला. मुझे 80 प्रतिशत वोट मिला है, इसका मतलब है कि करीब 85,000 मुस्लिम मतदाताओं ने वोट दिया है. उपचुनाव हारने को लेकर विपक्ष को समीक्षा और आत्मचिंतन करने की जरूरत है. मुझे तीन बार चुनाव में हार मिली है और इसके बाद खुद की समीक्षा की है. इसके बाद मेहनत की और चौथी बार जीत दर्ज की.
संभल में हिंसा को लेकर उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी की सोची-समझी साजिश थी. वो चुनावी फायदे के लिए यह हिंसा 18-19 नवंबर को कराने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन उसकी जड़ें पहले जमा दी गई थीं, इसके बाद इसका असर बाद में देखने को मिला.
बता दें कि यूपी विधानसभा के उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले एनडीए के 7 विधायकों का शुक्रवार को भाजपा दफ्तर में सम्मान हुआ. इस दौरान सबसे ज्यादा तालियां कुंदरकी के विधायक रामवीर सिंह ठाकुर के लिए बजीं. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के मेहनत की तारीफ की. उन्होंने कहा, कुंदरकी के बारे में बहुत आशंका थी. जो हमें जाति के नाम पर लड़ाते थे, उनको ही उल्टे तीर जाकर लगे.