जम्मू
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा बुधवार से पुनः शुरू हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।अधिकारियों के अनुसार, विनाशकारी भूस्खलन के चलते यात्रा पिछले 22 दिनों तक स्थगित रही थी, जिसमें 34 लोगों की मौत और 20 घायल होने की दुखद घटना हुई थी।
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने मौसम अनुकूल होने के बाद आज सुबह से यात्रा शुरू करने की घोषणा की, जिससे कटरा शहर में डेरा डाले श्रद्धालुओं के चेहरे पर राहत और खुशी दोनों दिखाई दी।
कटरा शहर तीर्थयात्रियों का मुख्य आधार शिविर है। यात्रा के आरंभ स्थल बाणगंगा दर्शनी द्वार पर सैकड़ों श्रद्धालु सुबह-सुबह जमा हुए और यात्रा शुरू होते ही आनंद और राहत व्यक्त की।
श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम और मंदिर तक मार्ग की सुरक्षा और रखरखाव के कारण यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित की गई थी। पहाड़ी मार्गों के दोनों रास्तों से आज सुबह 6 बजे से यात्रा शुरू हुई।
यात्रियों को वैध पहचान पत्र साथ रखने, निर्धारित मार्गों का पालन करने और जमीनी कर्मचारियों के सहयोग की सलाह दी गई है। इसके अलावा, आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) आधारित ट्रैकिंग जारी रहेगी, जिससे श्रद्धालुओं की जानकारी सुरक्षित और पारदर्शी रहे।
मंदिर बोर्ड ने अस्थायी निलंबन के दौरान धैर्य और समझदारी दिखाने वाले सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार भी व्यक्त किया।