Jammu and Kashmir: Indian Army organised a five-day free medical camp in Bhaleesa, Doda under 'Operation Sadbhavana'.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की मार झेल रहे जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए भारतीय सेना मानवीय पहल कर रही है। सेना की 26 राष्ट्रीय राइफल्स (26 RR) इकाई ने ऑपरेशन सद्भावना के तहत डोडा जिले के भलेसा क्षेत्र में पांच दिवसीय मुफ्त चिकित्सा शिविर शुरू किया है.
100 से अधिक मरीजों को मिला इलाज और मुफ्त दवाइयाँ
इस चिकित्सा शिविर में अब तक 100 से अधिक मरीजों का इलाज किया जा चुका है। सेना के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ मौके पर मौजूद रहकर लगातार स्वास्थ्य सेवाएँ और मुफ्त दवाइयाँ उपलब्ध करा रहे हैं. गांदोह के सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की डॉ. सलमा ने एएनआई से कहा, “ऐसे शिविर बार-बार लगाए जाने चाहिए, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें। यहाँ मुफ्त दवाइयाँ दी जा रही हैं और डॉक्टर, मेडिकल टीम मौजूद हैं… अब तक 100 से अधिक मरीज आ चुके हैं…”
शिविर ने बचाव कार्यों में भी निभाई अहम भूमिका
धारवेरी के पूर्व सरपंच मोहम्मद इकबाल ने सेना के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह शिविर केवल स्वास्थ्य सेवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि टूटी सड़कों और बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत और बचाव कार्यों में भी योगदान दे रहा है.
उन्होंने कहा, “यह शिविर बहुत अच्छा है। आज करीब 100 मरीजों को दवाइयाँ दी गईं। सेना ने न केवल मेडिकल बल्कि रेस्क्यू कार्य में भी मदद की है.