कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा: ट्रक-बस की टक्कर में 9 की मौत, अधिकांश जिंदा जले

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 25-12-2025
Horrific road accident in Karnataka: 9 killed in truck-bus collision, most burned alive.
Horrific road accident in Karnataka: 9 killed in truck-bus collision, most burned alive.

 

चित्रदुर्ग 

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक और एक लग्ज़री स्लीपर बस की आमने-सामने की टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिसमें अधिकांश यात्रियों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पूर्वी क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक रविकांथे गौड़ा ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब 32 यात्रियों को लेकर जा रही स्लीपर बस गोकार्णा की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रक अचानक सड़क के डिवाइडर को पार करते हुए सामने से आ रही बस से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में तुरंत आग लग गई और देखते ही देखते वह आग की लपटों में घिर गई।

आईजी गौड़ा के अनुसार, बस में सवार अधिकांश मृतक यात्री आग में फंस गए और बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, बस चालक और क्लीनर किसी तरह बस से बाहर निकलने में सफल रहे और उनकी जान बच गई। वहीं ट्रक चालक और उसका क्लीनर इस हादसे में मारे गए लोगों में शामिल हैं।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री जान बचाने के लिए चलती-फिरती बस से कूद गए, जिससे वे घायल हो गए। घायलों को तुरंत तुमकुरु जिले के शिरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, कम से कम दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक बड़े हादसे से उस समय टल गया, जब इसी बस के पीछे टी. दसराहल्ली से दांडेली जा रही एक अन्य बस चल रही थी, जिसमें 45 स्कूली बच्चे सवार थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चों को ले जा रही बस के चालक ने समय रहते वाहन को दूसरी ओर मोड़ दिया, जिससे वह हादसे की चपेट में आने से बच गई। इस बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।

यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही के गंभीर परिणामों की याद दिलाता है।