Hearing in Rahul Gandhi defamation case postponed again, next hearing on December 23
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
सुलतानपुर की एमपी/एमएलए अदालत में कांग्रेस सांसद एवं विपक्ष नेता राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले में शुक्रवार को सुनवाई टल गई।
सुनवाई टलने कारण उनके अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला द्वारा अदालत से मौका लेना रहा। अदालत ने अब अगली सुनवाई के लिए 23 दिसंबर की तारीख तय की है। पिछली सुनवाई नौ दिसम्बर को थी।
राहुल गांधी के अधिवक्ता शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को गवाह रामचंद्र दुबे से जिरह होनी थी लेकिन उनके (शुक्ला) द्वारा मौका लिए जाने के कारण सुनवाई टाल दी गई।
शुक्ला ने कहा कि अब 23 दिसंबर को वह गवाह दुबे से जिरह करेंगे। इससे पहले मंगलवार को भी जिरह की कार्रवाई हुई थी।
यह मामला 2018 का है। भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। हनुमानगंज निवासी मिश्रा का आरोप है कि 2018 के कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्री) पर अभद्र टिप्पणी की थी।
इस मामले में पिछले पांच साल से अदालती कार्यवाही चल रही है। दिसंबर 2023 में राहुल गांधी के पेश न होने पर तत्कालीन न्यायाधीश ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था। फरवरी 2024 में राहुल गांधी ने अदालत में आत्मसमर्पण किया था जिसके बाद विशेष मजिस्ट्रेट ने उन्हें 25-25 हजार रुपये के दो मुचलकों पर जमानत दी थी।